18/11/21

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज
             नही बदलती...
जितनी जल्दी इंसान की नियत और
       नजरे बदल जाती है..!!

🌹
🌹
अधूरे रह जाते है
 अहसास
जब शब्द बहुत सोच समझकर
 लिखे जाते है !

  🍁 

🌹
सफलता के लिए लक्ष्य पर
ध्यान केंद्रित करना है 
बाधाओं पर नहीं.!



🌹
अगर आप हमेशा आलसी बने रहते हो तो उन लोगो का विश्वाश टूटता है जो आप पर विश्वाश करते है

 

🌹
"जिस काम में काम करने की
हद पार ना हो  फिर वो काम 
किसी काम का नहीं I"

 
🌹
समय, विश्वास और सम्मान यह एक 
ऐसी पक्षी हैं, जो उड़ जाए तो 
वापस नहीं आते हैं !

 

🌹
अगर आप किसी काम को और
लोगो से बेहतर कर लेते हो तो
फिर उस काम को कभी फ्री में मत करो

 

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
जीवन में बुराई 
अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा 
कदापि नहीं हो सकता।

 
🌹
हर रिश्ते की एक उम्र होती हैं ,
   पानी का बोझ आखिर 
  बादल कब तक सहे !

  
🌹
आपको अपनी पहचान 
  अपने नाम से नहीं 
     अपने काम से बनानी चाहिए !

 
🌹
स्वार्थ को त्याग कर
 किया गया प्रेम 
सदा ही पूर्ण हुआ है...!!!


🌹
कहानी शुरू हुई है
तो खत्म भी होगी किरदार काबिल हुए
तो याद रखे जाए

 

🌹
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं, 
हम वो सब कर सकते है 
जो हम सोच सकते है, 
और हम वो सब सोच सकते है 
जो हमने आज तक नहीं सोचा !

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
जिन्हे ज्ञान है उन्हे घमंड कैसा
जिन्हे घमंड  है उन्हे ज्ञान कैसा

 

🌹
आपकी खुशियों में
वो लोग शामिल होते है
जिन्हें आप चाहते है
लेकिन आपके दुःख में 
वो लोग शामिल होते है 
जो आपको चाहते है।।

 

🌹
    शिकायतों से घर 
 नही चलता मेरी जान
  उमर चाहे जो भी हो 
     कमाना पड़ता है

 

🌹
'सीढियां' उनके लिए बनी है 
जिन्हे 'छत' पर जाना है जिनकी 
'आसमां' पर नजर हैं उन्हें तो 
अपना 'रास्ता' खुद बनाना है !

  
🌹
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला 
कितना भी अपना 
क्यों ना हो... 
दिल से उतर ही जाता हैं... 

 

🌹
अपने अस्तित्व
और हक के लिए जरूर लड़े 
फिर चाहे आप कितने भी 
कमजोर क्यों ना हो ।

  

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
कदर होती है इंसान की
जरूरत पड़ने पर ही
क्योंकि बिना जरूरत के तो लोग
मोमबत्ती भी नही जलाया करते।

 

🌹
जो आने वाला है वह हमेशा
 गुजरे कल से बेहतर होगा,
यह सोच आपको कभी निराश
        नही होने देगी..

  

🌹
बड़ा आदमी बनना
अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी
      बनना बहुत बड़ी बात है।


🌹
इतिहास कहता है कि कल सुख
था, विज्ञान कहता है कि कल
     सुख होगा, लेकिन धर्म
कहता है, अगर मन सच्चा और
दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख
               होगा

  

🌹
    बुरे वक्त की सबसे 
            अच्छी
     बात पता है क्या है ?
     वो भी बीत जाता है

 

🌹
 हर प्रशंसा करने वाला 
आपका शुभचिंतक नही होता..!!


15/10/21

बुलाती है मगर जाने का नहीं ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरी मोहब्बत कि कहानी कुछ ऐसे देखी गई,
 जैसे काटकर गाना,कोई फिल्म देखी गई।

उससे बिछड़ने पर, फिर इन आंखों में यारों,
 बेमौसम के बेइंतहा, बरसात देखी गई।

भला कैसे छुपाता अपने गमों का राज मैं,
 मेरे चहरे से पहले, मेरी आंखें देखी गई।

करते कोशिश,तो मैं बच भी जाता मगर,
मेरी नब्ज टटोलकर, थोड़ा देर से देखी गई।

जिंदा थे तो तरसते थे, मिलने के लिए यारों,
 बाद मरने के हर रोज हमारी, तस्वीर देखी गई!!







मोहब्बत की हर बात पे आँसू बहा क्यों
तेरा ज़िक्र तेरा चर्चा हर वक़्त रहा क्यों?

उम्मीद यूँ तो मुझको कुछ ज़्यादा ना थी
जब तूने सुनना नहीं था मैंने कहा क्यों?

तूने तो मेरी बाबत सोचा ना होगा कभी
आख़िर तेरा ही इंतज़ार मुझे रहा क्यों?

दिल पर माना किसी का इख़्तियार नहीं
ग़म देना तेरी आदत सही मैंने सहा क्यों?

आज नहीं तो कल शायद तू मिल जाये 
यह रौशन ख़्याल मेरे दिल में रहा क्यों?








अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,

सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,

कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो। 




बुलाती है मगर जाने का नहीं 
बुलाती है मगर जाने का नहीं 

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुज़र जाने का नहीं

13/10/21

दीपिका पादुकोण से भी सुंदर है उनकी ननद देती है कई हीरोइन को कड़ी टक्कर

 की सबसे प्यारी जोड़ी का जिक्र करे तो दीपिका रणवीर का नाम न आय ये कैसे हो सकता 

आज हम आपसे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के चर्चित और क्यूट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. यह बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की ऐसी खास जोड़ियों में से फेमस जोड़ी है जिसे देखने के बाद लोग तारीफ किए बिना नहीं रहते.इनका प्यार देखते ही बनता है. दोनों ही एक-दूसरे से काफी ज्यादा लगाव रखते हैं. एक दूसरे से प्यार करते हैं.वह प्यार इनका देखते ही बनता है.रणवीर और दीपिका पादुकोण ने दोनों ही ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है.

वहीं अगर हम सितारों के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली में बहुत ही शानदार तरीके से शादी की थी. शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.वहीं रणवीर सिंह की बहन की सुंदरता की बात करें तो वह अपनी भाभी दीपिका को काफी टक्कर देती हैं. अपनी भाभी से कहीं कम नहीं बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्रियों को भी अपनी सुंदरता से मात देती है.

हम बात कर रहे हैं ऐक्टर रणवीर सिंह की बड़ी बहन और रितिका भवनानी जो देखने में काफी ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक रखती है. बहुत ज्यादा ग्लैमर है बहुत खूबसूरत दिखती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उनके सामने पानी भर्ती हैं. लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा फिल्मी दुनिया से दूर रखा यहां तक वह सोशल मीडिया पर भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट ही रखती हैं

भाभी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में उनकी खूबसूरती अलग ही दिख रही थी.रितिका को सभी ने और उनके स्टाइल को बहुत पसंद किया था. रितिका की खूबसूरती काबिले तारीफ है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रितिका की आपस में खूब जमती है दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा रिलेशन रखती हैं.

रणवीर सिंह अपनी बड़ी बहन रितिका भवानी के काफी करीब हैं और वह उनको छोटी मां कहकर पुकारते हैं. क्योंकि उनकी बहन रितिका ने उनका खयाल एक मां की तरह ही रखा है.


4/7/21

🍁 आज का सुविचार ❤अच्छे विचार 😊



 •┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:

🌹

किसी को ज्ञान उतना ही दो

जितना वो समझ सके

क्योंकि बाल्टी भरने के बाद नल ना बंद करने से पानी व्यर्थ हो जाता है



🌹


🌹

गुस्से के वक़्त थोड़ा रुक जाने से,

और गलती के वक़्त थोड़ा झुक जाने

से, ज़िन्दगी आसान हो जाती है।


  

🌹


🌹

अपने हौसले बुलंद कर,

 मंज़िल तेरे बहुत करीब है,

बस आगे बढ़ता जा,

 यह मंज़िल ही तेरा नसीब है।


 

🌹


🌹

        बुरी संगत

 उस कोयले के समान है,

जो गर्म हो तो हाथ जला देता है,

और ठंडा हो तो काला कर देता है।


  

🌹


🌹

जो शख्स आपसे दूसरों की 

कमियाँ बयान करता है,

वो दूसरों से निच्शित ही 

आपकी बुराई करता होगा।


  🍁 

🌹


🌹

अगर आप उन बातों एंव 

परिस्थितियों की वजह से

चिंतित हो जाते है, जो आपके

नियंत्रण में नहीं तो इसका

परिणाम समय की बर्बादी

एंव भविष्य पछतावा है


  🍁 


🌹

जितनी तेजी से

धरती की जनसंख्या बढ़ रही है

उससे भी तेजी से बढ़ रहा है

लोगो मे अकेलापन


  🍁 आज का सुविचार 🍁

      

🌹

17/5/21

Sad Shayari 2021 🥺💔With Image 🥀 Dwivedi Shayari




1. कभी हर पल तू मेरी नजरों के सामने हुआ करता था,🥀

आज एक पल के लिए भी तुझे देखने को 
मोहताज हूँ मैं,💔




2. सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके...!

हमने रखा है खुद को तुम्हारा करके...!




3. है अपनी तबीअत में जो, ख़ामी तो यही है....
हम इश्क़ तो करते हैं, मगर कम नहीं करते..!!💞




4. एक वक्त था जब बातें ख़तम नहीं होती थीं,

आज एक अरसा हुआ उनसे बात किए..!




5. मोहब्बत कितनी रंगीन है l
किसी से सुनकर देखिये ll
मोहब्बत कितनी संगीन है l
किसी से कर के देखिये ll
मोहब्बत कितनी गमगिन है l
खुद लिखकर देखिये ll

15/4/21

🍁 आज का सुविचार 🍁 सुबह के विचार🌹अच्छे विचार 🌹True Lines

🌹
 किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश मत करो व्यर्थ है
अगर बदलना ही है तो खुद को बदलो

  🍁 आज का सुविचार 🍁
   
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है, जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय
की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है

  🍁 आज का सुविचार 🍁
 
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती हैं,
     ज़रूरत की होती हैं.
ज़रूरत खत्म तो इज्जत खत्म

  🍁 आज का सुविचार 🍁
 
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
 LIFE गाड़ी की तरह है आप रुक जाओगे तो कोई आगे निकल जायेगा

  🍁 आज का सुविचार 🍁
    
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े हमेशा याद रखना पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!

  🍁 आज का सुविचार 🍁
  
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
जो लोग आपका वक्त देख कर इज्ज़त दे वो आपके अपने कभी नहीं हो सकते क्योंकि वक्त देख कर तो मतलब पूरे 
किए जाते हैं रिश्ते नहीं निभाये जाते

  🍁 आज का सुविचार 🍁
     
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
         सफ़लता की 
 खुशियां मनाना ठीक है,
 लेकिन असफलताओं से 
        सबक सीखना
    अधिक महत्वपूर्ण है।

  🍁 आज का सुविचार 🍁
     
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
   हमारी सभी उंगलियां 
 लंबाई में बराबर नहीं होती,
 किन्तु जब वे मुड़ती है तो 
      बराबर दिखती हैं।
 उसी प्रकार जब हम कुछ 
   परिस्थितियों में थोड़ा 
 झुक जाते हैं तो ज़िन्दगी 
     आसान हो जाती है

  🍁 आज का सुविचार 🍁
  
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
         आपकी असली
         पहचान आपकी         
     काबिलियत से होती है 
   आपकी शक्ल सूरत से नही

  🍁 आज का सुविचार 🍁
  
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
एक बार माफ करके 
अच्छे बन जाओ पर 
दोबारा उसी इंसान पर 
भरोसा करके बेवकूफ कभी ना बनो

  🍁 आज का सुविचार 🍁
    
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
उतने में ही खुश रहो 
जितना रब ने दिया है

  🍁 आज का सुविचार 🍁
   
🌹
____________________________________________________________________________________
🌹
अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा। 
पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता।

  🍁 आज का सुविचार 🍁
    
🌹
____________________________________________________________________________________

29/1/21

New Attitude Status 2021 || New Attitude WhatsApp status

1.चमचे कभी वफादार नही होते और
 वफादार किसीके चमचे नही होते
🥄🥄🔥🔥😏😏😎😎💪💪😝😝💯💯



CHAMCHE KABHI WAFADAR NAHI HOTE
OR WAFADAAR KISIKE CHAMCHE NAHI HOTE
🥄🥄🔥🔥😏😏😎😎💪💪😝😝💯💯




2.कहाँ तक साथ चल पाओगे  
मुसाफिर नही आवारा हु मैं
🚶‍♂🚶😏😏😈😈😎😎💪💪✌️✌️😌😌


KAHA TAK SATH CHAL PAOGE 
MUSAFIR NHI AAWARA HU MAI
🚶‍♂🚶😏😏😈😈😎😎💪💪✌️✌️😌😌





3.हम भी वो है जनाब जिसे कभी
कोई नही मिटा सकता
👹👹👺👺😎😎💪💪🔥🔥💯💯😈😈


HUM BHI WO HAI JANAB JISE 
KABHI KOI NAHI MITA SAKTA
👹👹👺👺😎😎💪💪🔥🔥💯💯😈😈





4.मजाक करने के शोक ही नही रहे
क्योंकि पहले जैसे वो दोस्त ही नही रहे
🤝🤝😏😏🔥🔥💯💯😎😎💪💪✔️✅



MAJAK KARNE KE SHOK HE NAHI RAHE 
KYUKI PEHLE JAISE WO DOST HE NAHI RAHE
🤝🤝😏😏🔥🔥💯💯😎😎💪💪✔️✅





5.एक बुरी आदत है आज भी मेरे अंदर
मैं किसी को माफ करके भी माफ नही करता
😏😏🔥🔥😈😈😎😎💪💪✔️✔️💯💯



EK BURI AADAT HAI AAJ BHI MERE ANDER
MAI KISI KO MAAF KARKE BHI MAAF NAHI KARTA
😏😏🔥🔥😈😈😎😎💪💪✔️✔️💯💯





6.जवाब देना ही पड़ता है लोगो की बाते बहुत सह चुका हूं...मुझे पता है कितनी मेहनत करी है..और कहाँ कहाँ मैं रुका हु
बेटा हमारे सामने अकड़ना मत क्योंकि जिस गेम में तू अब आया है ना उस गेम का मैं कोच रह चुका हूं
💪💪😈😈😎😎😌😌🔥🔥💯💯😏😏



JAWAB DENA HE PADTA HAI LOGO KI BATE BHAUT SEH CHUKA HU..MUJHE PTA HAI KITNI MEHANAT KARI HAI..OR KAHA KAHA MAI RUKA HU BETA HUMARE SAMNE AKDNA MAT KYUKI JIS GAKE ME TU AB AAYA HAI NA US GAME KA MAI COACH REH CHUKA HU 
💪💪😈😈😎😎😌😌🔥🔥💯💯😏😏






7.कहती है How R U मैंने कहाँ Fine
कहती है मिलना है मैंने कहाँ सॉरी मोहतरमा... आप जिस व्यक्ति से मिलना चाहती है उससे मिलने के लिए तो पहले ही लगी हुई है लाइन
🔥🔥😝😝💪💪😎😎✌️✌️💯💯👑👑


KEHTI HAI HOW R U MAINE KAHA FINE..KEHTI HAI MILNA HAI MAINE KAHA SORRY MOHTARMA... AAP JIS WAYKTI SE MILNA CHAHTI HAI USSE MILNE KE LIYE TO PEHLE HE LAGI HUI HAI LINE
🔥🔥😝😝💪💪😎😎✌️✌️💯💯👑👑






8.कहती है जिससे बात कर रही हु वो मेरा भाई है..हम दोनों की नही चलेगी मेरा स्टैंडर्ड हाई है...और मुझे रिजेक्ट कर दिया दिया था बच्चा देख तेरे से सुंदर फ़ोटो खिंचवाने आई है
📸📸🔥🔥😎😎💪💪❌❌😏😏✌️✌️

KEHTI JISSE BAAT KAR RAHI HU WO MERA BHAI HAI..HUM DONO KI NAHI CHALEGI MERA STANDERD HIGH HAI...AUR MUJHE REJECT KAR DIYA THA BACHHA DEKH TERE SE SUNDER PHOTO KHICWANE AAI HAI
📸📸🔥🔥😎😎💪💪❌❌😏😏✌️✌️





9.जो बुरे वक्त में छोड़ गई थी उससे ये पछतावा नही सहन होगा...पर असली रिएक्शन तो उसका तब देखना है जब उसका बच्चा भी मेरा फैन होगा
❤️🖤👩‍🦰👩‍🦰😏😏🔥🔥😎😎💪💪💯💯


JO BURE WAQT ME CHOR GAI THI USSE YE PACHTAVA NAHI SEHEN HOGA.. PAR ASLI REACTION TO USKA TAB DEKHNA HAI JAB USKA BACHCHA BHI MERA FAN HOGA
❤️🖤👩‍🦰👩‍🦰😏😏🔥🔥😎😎💪💪💯💯







10.पहले भोके फिर काटने लगें
अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगें
🔥🔥🦮🦮😏😏😈😈😎😎💪💪💯💯


PEHLE BHOKE FIR KATNE LAGE
AGER KUCH KAAM HUA TO CHATNE LAGE
🔥🔥🦮🦮😏😏😈😈😎😎💪💪💯💯




11.जिस रास्ते मे कांटे होते है हम वही से जाते है...जो हमसे आगे निकलने की बाते करते है उन्हें हम चलना सिखाते है..ओर उन लोगो से मैं दूरी बना के रखता हूं जी वक़्त पड़ने पे अपनी औकात दिखाते है
🔥🔥😎😎💯💯💪💪😌😌🖕🖕🤟🤟


JIS RASTE ME KATE HOTE HAI HUM WAHI SE JATE HAI..JO JUMSE AAGE NIKLE KI BAAT KARTE HAI UNHE HUM CHALNA SIKHATE HAI..OR UN LOGO SE MAI DURI BNA KE RAKHTA HU.. JO WAQT PADNE PAR APNI AAUKAT DIKHATE HAI
🔥🔥😎😎💯💯💪💪😌😌🖕🖕🤟🤟

26/1/21

🌹आज का सुविचार 🌹सुबह का विचार 🌹good morning Status

                🍁 आज का सुविचार 🍁


1.  आपके दुःख से बहुत लोगो 
    को खुशी होगी इसलिए
  इसलिए जीवन मे कितना 
  भी दुःख क्यों ना आ जाये;
     किसी को बताना नही

  


   2.  रिश्तों की कदर भी 
        पैसो की तरह
    कीजिये जनाब दोनों 
       को गाँवना बहुत       
       आसान है और 
      कामना मुश्किल।

 


3.     क्या फर्क पड़ेगा तुझे 
     दुख के सागर में डूब
       जाने से कल का 
        सूरज तो अपने
      समय पर ही उगेगा

 

4.       समय और भाग्य
             दोनों ही 
        परिवर्तनशील है
  इन पर किसी को अहंकार 
      नही करना चाहिए 

 



5.     अगर आपको सफलता 
           प्राप्त करनी है
      तो आपको दूसरों की 
  तारीफ़ करना सीखना होगा

 


6.        अगर कोई तुमसे
             नाराज है
   और उसे ये गुरूर है कि 
      आप उसे मना लोगे
       तो उसका ये गुरूर 
       कभी टूटने मत देना

 


7.     अगर जीवन में सफलता
         प्राप्त करनी है तो
     मेहनत पर विश्वास करें
    किस्मत की आजमाईश
        तो जुए में होती है

  


 8.     जिंदगी तुम्हारी है,
       चाहे तो बना लो 
      चाहे तो मिटा लो....
   अगर सच में चाहते हो
          कुछ करना,
     तो अभी भी वक्त है 
     अपनी जान लगा दो ।

 


9.    जब इंसान रिश्तों से
        थक जाता है 
    तो फिर उसको उस
   रिश्ते में सिर्फ कमियां 
   ही नजर आने लगती है

 


10.    इंसान का काम तमाम
      करने वाला शब्द
          कल करूंगा।

23/1/21

WhatsApp motivational status In Hindi 2021 || Motivational status

1.जो आँखे बंद करके दूसरे
  के इशारे पर चलते है
उनका यही हाल होता है !
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
     

2.जीवन मे आपको रोकने-टोकने वाला
  कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो
        बाग जल्दी उजड़ जाते है ।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
     
3.अब हर कदम
जीत की तरफ होगा
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
      
4.किसी को डर है कि भगवान देख रहा है
    किसी को भरोशा है कि भगवान 
                   देख रहा है
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
     
5.शरीर के लिए सबसे अच्छा उपचार है 
शांत दिमाग और शांत दिमाग के लिए सबसे अच्छा उपचार है 
कि किसी की बात को ह्रदय पर ना लेना।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
6.     चार दिन बाज के ना उड़ने से
   आसमान कबूतरों का नही होता
                      साहब !
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
     
7.जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद
होता है, फिर चाहे वो नींद से हो
या अहम से हो या फिर वहम से हो।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
      
8.जो बुरे वक्त में आपकी कमियां
     गिनाने लग जाए...
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही
                    है..!!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
      
9.इंतेजार नही
कोशिश कीजिये
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
      
10.         गलतफेमियाँ
    रिश्ते खत्म कर देती है...!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══ 
     

21/1/21

One Side love || एक तरफ प्यार






वो प्यार ही क्या जो one sided ना हो🤪....
तुम्हारा दिल उसके लिए एक्साइटेड ना हो🥰🙏🙈....

वो सिंगल है तो, ठीक है...😇
मगर प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो already committed ना हो😅😄...

उसकी सारी pics save करते हो ना😄...
अंदर ही अन्दर उसकी बहोत तारीफ करते हो ना😘🥰...
तुम्हे शायद पता है कि उससे वापस तुम्हे प्यार नहीं मिलने वाला🙄...
फिर भी उससे मोहब्बत करते हो ना🥰❤️😇..



वो सामने से देखे तो नज़रे झुका लेते हो😌...
वो इग्नोर करे तो उससे नज़रे मिलाने की कोशिश करते हो😛...
तुम्हारे massages का वो वापस रिप्लाइ करे या ना करे😅😄...
फिर भी... हर बार ऑनलाइन आने पर उसकी last seen एक बार जरूर चेक करते हो ना😉....


उसके आंसू किसी और के कंधो पर गिरते है और कॉलर तुम्हारी भारी हो जाती है😟...
 वो हाथ प्यार से किसी और का पकड़ती है और उंगलियां तुम्हारी पिघल जाती है🤭....
वो अपना फेसबुक स्टेटस किसी और को डेडिकेट करती है...
और एक्साइटमेंट तुम्हारी बढ़ जाती है🤗😛...
उसके ख्वाब में कोई और ही आता है😣..
और नींदे तुम्हारी उड़ जाती है😲😳...


जब वो मायूस😟 हो.. तो तुम्हे भी रोना😭 आता है ना...
उसके गम की वजह तुम्हारा दिल भी जानना चाहता है ना🙉...

ये एक तरफा प्यार ही है जिसमें पूरी शिद्दत होती है😊🙏😇...

ना🤪.... 

सबको नसीब नहीं होती है😄...
मिलता उसीको है, जिसकी अच्छी किस्मत होती है😊☺️...


तुम्हारी रूह🙈...
तुम्हारा दिल❤️...
अपनी तरफ से उससे पूरी तरह कनेक्टेड होता है😇...
ये एक तरफा प्यार जो है ना🙉... सबसे ज्यादा इफेक्टिव होता है🥰...
इसमें तुम्हारे प्यार को कोई दूसरा कंट्रोल नहीं करता है🤪😊..
ये टाइम के साथ घटता नहीं है😊...
सिर्फ बढ़ता है🥰...
बढ़ता है😍...
और बढ़ता ही जाता है❤️😇...
😌😌❤️😌😌

Ek विचित्र love स्टोरी🥺🥺❤️

           एक अमीर लड़का था. उसे एक गरीब किसान की लड़की से प्यार हो गया. लड़की सुंदर होने के साथ-साथ काफी समझदार थी. एक दिन जब लड़के ने उस लड़की को बताया कि "वह उससे प्यार करता है, और उससे शादी करना चाहता है"  तो लड़की ने कुछ सोचने के बाद उस लड़के को शादी करने से इनकार कर दिया. क्योंकि - वह गरीब परिवार से रिश्ता रखती थी.



 
          लेकिन कुछ समय बाद जब ये बात उस लड़के को पता चली, तो उस ने लड़की के माता-पिता से बात की और उस लड़की को समझाया. काफी समझाने के बाद वह लड़की मान गयी और दोनों की शादी हो गयी.शादी के बाद, लड़का उसे बहुत प्यार करता था. दोनों का दांपत्य जीवन काफी अच्छा चल रहा था.

लेकिन कुछ महीनों बाद लड़की को चर्मरोग (skin diseases) हो गया. जिसके कारण उसकी खूबसूरती ढलने लगी. अब लड़की को यह डर भी सताने लगा, "कि उसकी खूबसूरती ढलने के कारण, कहीं उसका पति उसे छोड़ न दे." लड़की उस चर्म रोग को ठीक करने का हर संभव प्रयास कर रही थी.



 
       समय बीत रहा था और लड़की की खूबसूरती धीरे-धीरे ढल रही थी. एक दिन वह लड़का एक काम से दूसरे शहर गया. लड़का जब वहां से वापस आ रहा था.  तो उसका रास्ते में एक कार के साथ एक्सीडेंट हो गया.  उस दुर्घटना के दौरान लड़के की आंखें की रोशनी चली गई.

        इस दुर्घटना के कुछ समय के बाद उनका जीवन फिर से सामान्य और सुखी बीतने लगा.  वह लड़की चर्मरोग की वजह से दिन प्रतिदिन कमजोर और बदसूरत होती गई. लेकिन पति अंधा होने के कारण उनका दांपत्य जीवन ठीक चलता रहा. और दिखाई न देने के कारण, वह लड़का उस से पहले की तरह प्यार करता रहा.

      कुछ सालो बाद बीमारी के कारण उस लड़की की मृत्यु हो गई. पत्नी की मृत्यु होने के बाद, वह लड़का अंदर से दुखी हो गया, और वह शहर छोड़कर जाने वाला था. तभी उसके पड़ोसी ने उसे सांत्वना देते हुए कहा-- "अब आप तो अपनी पत्नी के बिना अकेले पड़ जाएंगे. वह आपका काफी ख्याल रखती थी. अब आपका जीवन अंधकार में कैसे व्यतीत होगा."

       तब उस लड़के ने अपने पड़ोसी की ओर देखा और गहरी सांस लेते हुए कहा-- "मैं कभी अंधा था ही नहीं. लेकिन मैं यह सोचकर अंधे होने का नाटक करता रहा, कि कहीं मेरी पत्नी को उसकी बीमारी और बदसूरती के कारण यह ना लगे. कि मैं उससे प्यार नहीं करता. इसीलिए! मैं इतने सालों तक बिना कुछ कहे हुए अपनी पत्नी की खुशी के लिए अंधा बना रहा."  यह बात सुनकर पड़ोसी की आंखों से आंसू छलक आए और वह लड़का वहां से उठकर चला गया....!
शिक्षा-- अगर आप जीवन भर खुश रहना चाहते हैं, तो आप लोगों की कमियों की तरफ ही नहीं उनकी खूबियों की तरफ भी गौर करिए. आपका जीवन आसान हो जाएगा.
                                                                             

19/1/21

एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो




 

 एक बार कर के ऐतबार लिख दो,


कितना है मुझ से प्यार लिख दो,


कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,


कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।


तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,


अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,


दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,


कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।


    

नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की

भारत का नया गीत
××××××××××××××××

आओ बच्चों तुम्हे दिखायें,
 शैतानी शैतान की... ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, 
 घोटालों की थाली में ।
सूटकेश भर के चलते हैं,
 अपने यहाँ दलाली में ।।

देश-धर्म की नहीं है चिंता,
 चिन्ता निज सन्तान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

चोर-लुटेरे भी अब देखो,
 सांसद और विधायक हैं।
सुरा-सुन्दरी के प्रेमी ये,
 सचमुच के खलनायक हैं ।।

भिखमंगों में गिनती कर दी,
 भारत देश महान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

जनता के आवंटित धन को,
 आधा मंत्री खाते हैं ।
बाकी में अफसर ठेकेदार,
 मिलकर मौज उड़ाते हैं ।।

लूट खसोट मचा रखी है,
 सरकारी अनुदान की ।
नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की...।।

थर्ड क्लास अफसर बन जाता, 
फर्स्ट क्लास चपरासी है,
होशियार बच्चों के मन में,
 छायी आज उदासी है।।

गंवार सारे मंत्री बन गये,
 मेधावी आज खलासी है।
आओ बच्चों तुम्हें दिखायें,
 शैतानी शैतान की...।।

नेताओं से बहुत दुखी है,
 जनता हिन्दुस्तान की.

 


17/1/21

Motivational Poem In Hindi 2021




 कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं।

जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।।


कटा जब शीश सैनिक का तो हम खामोश रहते हैं।

कटा एक सीन पिक्चर का तो सारे बोल जाते हैं।।


नयी नस्लों के ये बच्चे जमाने भर की सुनते हैं।

मगर माँ बाप कुछ बोले तो बच्चे बोल जाते हैं।।


बहुत ऊँची दुकानों में कटाते जेब सब अपनी।

मगर मज़दूर माँगेगा तो सिक्के बोल जाते हैं।।


अगर मखमल करे गलती तो कोई कुछ नहीँ कहता।

फटी चादर की गलती हो तो सारे बोल जाते हैं।।


हवाओं की तबाही को सभी चुपचाप सहते हैं।

च़रागों से हुई गलती तो सारे बोल जाते हैं।।


बनाते फिरते हैं रिश्ते जमाने भर से अक्सर हम

मगर घर में जरूरत हो तो रिश्ते भूल जाते हैं।।

 

कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते हैं

जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुँह खोल जाते हैं।।

16/1/21

NEW SHAYARI 2021 || NEW SHAYARI IN HINDI 2021


बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी
खामोश रातों में आंखें तेरी भी भीगी होगी
यकीन है हमें
तू भी तड़पा होगा भीगी पलकों के साथ
बीते लम्हों की तुझे भी याद आयी होगी
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं,
कुछ मेरी भी होगी

वो रातों की कुछ शरारतें
जिस में अक्सर नींदें खो जाया करती थी
बेशक तुझे भी याद होगा
कि किस कदर तेरी मुहब्बत में अक्सर आंखें भीग जाया करती थी
बुरा नहीं है तू
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं
कुछ मेरी भी होगी

रात के आहोश में उस पल तू भी अकेले भीगा होगा
जिस पल तुझे मेरी ज़रूरत सबसे ज़्यादा होगी
बेशक गलती सिर्फ तेरी नहीं
कुछ मेरी भी होगी

💞💞

__________________________________________


ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया,
जाने क्यू आज तेरे नाम पे रोना आया!!

__________________________________________


दो मुलाक़ात क्या हुई हमारी तुम्हारी,
निगरानी मे सारा शहर लग गया।


__________________________________________

तेरे फैसले पर सवाल ना उठाऊँ
              यही मेरा इश्क़ है..
तुझे हर पल खुश देखना चाहूँ.. 
              यही मेरा इश्क़ है..


__________________________________________

नहीं पसन्द मोहब्बत में मिलावट मुझे,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी सिर्फ मेरे देखे।
__________________________________________

11/1/21

SAD SHAYARI 2021

Sad Shayari



मंज़िले भी उसकी थी,
रास्ते भी उसके ही थे..

लोग भी उसके थे,
काफ़िला भी उसका था..

साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
फ़िर रास्ते बदलनें का फैसला भी उसी का था..

आज क्यों अकेला हुँ दिल ये सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थें, क्या ख़ुदा भी उसका था...



True Love


उन्हे मेरा इश्क़ मतलबी शायद इसलिये भी लगा क्योंकि माथा जो चूमा हमने,

काश होंठ चूम लेते तो इश्क़ मुक़म्मल् हो जाता उनकी नज़रों में।।
                  


LOVE LINES



ए शाम हम से कुछ तो बोल
सूरज आज फिर ढल गया
क्यों आज तू इतनी खामोश है
वो तो आई नहीं आज भी
इंतज़ार में दिन एक ओर ढल गया।

GOOD NIGHT SMS SHAYARI 2021 || Good Night Shayari 2021