के इशारे पर चलते है
उनका यही हाल होता है !
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
2.जीवन मे आपको रोकने-टोकने वाला
कोई है तो उसका एहसान मानिए,
क्योंकि जिन बागों में माली नही होते, वो
बाग जल्दी उजड़ जाते है ।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
3.अब हर कदम
जीत की तरफ होगा
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
4.किसी को डर है कि भगवान देख रहा है
किसी को भरोशा है कि भगवान
देख रहा है
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
5.शरीर के लिए सबसे अच्छा उपचार है
शांत दिमाग और शांत दिमाग के लिए सबसे अच्छा उपचार है
कि किसी की बात को ह्रदय पर ना लेना।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
6. चार दिन बाज के ना उड़ने से
आसमान कबूतरों का नही होता
साहब !
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
7.जल्दी जागना हमेशा ही फायदेमंद
होता है, फिर चाहे वो नींद से हो
या अहम से हो या फिर वहम से हो।
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
8.जो बुरे वक्त में आपकी कमियां
गिनाने लग जाए...
उससे बड़ा मतलबी इंसान कोई नही
है..!!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
9.इंतेजार नही
कोशिश कीजिये
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
10. गलतफेमियाँ
रिश्ते खत्म कर देती है...!
══━━━✥ ❉ ✥━━━══
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें