मुझे दहेज़ चाहिए
तुम लाना तीन चार ब्रीफ़केस
जिसमें भरे हो
तुम्हारे बचपन के खिलौने
बचपन के कपड़े
बचपने की यादें
मुझे तुम्हें जानना है
बहुत प्रारंभ से..
तुम लाना श्रृंगार के डिब्बे में बंद कर
अपनी स्वर्ण जैसी आभा
अपनी चांदी जैसी मुस्कुराहट
अपनी हीरे जैसी दृढ़ता..
तुम लाना अपने साथ
छोटे बड़े कई डिब्बे
जिसमें बंद हो
तुम्हारी नादानियाँ
तुम्हारी खामियां
तुम्हारा चुलबुलापन
तुम्हारा बेबाकपन
तुम्हारा अल्हड़पन..
तुम लाना एक बहुत बड़ा बक्सा
जिसमें भरी हो तुम्हारी खुशियां
साथ ही उसके समकक्ष वो पुराना बक्सा
जिसमें तुमने छुपा रखा है
अपना दुःख
अपने ख़्वाब
अपना डर
अपने सारे राज़
अब से सब के सब मेरे होगे..
मत भूलना लाना
वो सारे बंद लिफ़ाफे
जिसमें बंद है स्मृतियां
जिसे दिया है
तुम्हारे मां और बाबू जी ने
भाई-बहनों ने
सखा-सहेलियों ने
कुछ रिश्तेदारों ने..
न लाना टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन
लेकिन लाना तुम
किस्से
कहानियां
और कहावतें अपने शहर के..
कार,मोटरकार हम ख़ुद खरीदेंगे
तुम लाना अपने तितली वाले पंख
जिसे लगा
उड़ जाएंगे अपने सपनों के आसमान में..
मुझे दहेज़ में चाहिए
तुम्हारा पूरा प्यार
पूरा खालीपन
तुम्हारे आत्मा के वसीयत का पूरा हिस्सा
सिर्फ़ इस जन्म का साथ तो चाहिए ही है..
Post psnd आयी है तो like jrur kren sbhi 🙏
Shayari,Hindi line,2022 shayari, new shayari,News,good morning massage,sad Sms, Shayari sms,
लोकप्रिय पोस्ट
-
मैं हस-हस कर दुख बताता चला गया, वो मुस्कुरा कर हर ग़म को सुनते चले गए।। 1.प्रेम से रहो दोस्तो जरा सी बात पर रुठा नही करते... पत्त...
-
1.ऐ मेरे पाँव के छालों ! जख्मो को साथ ही रखना... जमाना मुझसे मेरे सफर के निशान माँगेगा 😔 2.ना जाने वो कौन से धागे से बंधे है...
-
1.'एहतियात' बहुत जरूरी है ! चाहे 'सडक' पार कर रहे हो या 'हद' ....!! 2.बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है ...
-
1.मिलने की तलब कुछ इस कदर है तुमसे गले अगर लग गया तो जमाना भूल जाऊंगा मैं। 2.मेरी तो बस थोड़ी सी ही जिंदगानी है, पर चाय और मेरी द...
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें