19/1/21

एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो




 

 एक बार कर के ऐतबार लिख दो,


कितना है मुझ से प्यार लिख दो,


कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,


कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।


तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,


अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,


दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,


कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।


    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें