•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
जिन्हे ज्ञान है उन्हे घमंड कैसा
जिन्हे घमंड है उन्हे ज्ञान कैसा
🌹
आपकी खुशियों में
वो लोग शामिल होते है
जिन्हें आप चाहते है
लेकिन आपके दुःख में
वो लोग शामिल होते है
जो आपको चाहते है।।
🌹
शिकायतों से घर
नही चलता मेरी जान
उमर चाहे जो भी हो
कमाना पड़ता है
🌹
'सीढियां' उनके लिए बनी है
जिन्हे 'छत' पर जाना है जिनकी
'आसमां' पर नजर हैं उन्हें तो
अपना 'रास्ता' खुद बनाना है !
🌹
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला
कितना भी अपना
क्यों ना हो...
दिल से उतर ही जाता हैं...
🌹
अपने अस्तित्व
और हक के लिए जरूर लड़े
फिर चाहे आप कितने भी
कमजोर क्यों ना हो ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें