•┈✤ हिंदी सुविचार ✤┈•:
🌹
जीवन में बुराई
अवश्य हो सकती हैं,
मगर जीवन बुरा
कदापि नहीं हो सकता।
🌹
हर रिश्ते की एक उम्र होती हैं ,
पानी का बोझ आखिर
बादल कब तक सहे !
🌹
आपको अपनी पहचान
अपने नाम से नहीं
अपने काम से बनानी चाहिए !
🌹
स्वार्थ को त्याग कर
किया गया प्रेम
सदा ही पूर्ण हुआ है...!!!
🌹
कहानी शुरू हुई है
तो खत्म भी होगी किरदार काबिल हुए
तो याद रखे जाए
🌹
इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं,
हम वो सब कर सकते है
जो हम सोच सकते है,
और हम वो सब सोच सकते है
जो हमने आज तक नहीं सोचा !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें