लोकप्रिय पोस्ट

7/1/25

MOTIVATIONAL LINES || MOTIVATION WHATSAPP LINES


कोई जब पूछे कैसे हो…??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है…

ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों….
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है।

माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती…
यहाँ आदमी आदमी से जलता है।

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट
ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा
कि उसके जीवन में सब मंगल है या नहीं।


━━━━✧❂✧━━━━


मुश्किल वक्त का सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो ये यकीन दिलाती है कि सब अच्छा ही होगा।
इसीलिए सदा उम्मीद का दामन थामे रखें...



━━━━✧❂✧━━━━


भरी जेब ने ‘दुनिया‘ की पहेचान करवाई
और खाली जेब ने ‘अपनो‘ की !

जब लगा कि पैसा कमाना होगा,
तो समझ आया कि
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ
जरूरतें पुरी होती है…!!


━━━━✧❂✧━━━━


सुबह सुबह उठना पड़ता है
पैसा कमाने के लिए…
लोग आराम कमाने निकलते है
आराम छोड़कर..!!

“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है
और “किस्मत” महलों में राज करती है !!



━━━━✧❂✧━━━━


जिंदगी में अगर कुछ खोना पड़े तों
दो लाइन हमेशा याद रखना :


—> जो खोया है उसका ग़म नहीं,
और जो पाया है वो किसी से कम नहीं !

—> जो नहीं है वो एक ख़्वाब हैं,
और जो हैं वो लाज़वाब हैं !


━━━━✧❂✧━━━━


आज आपका समय ठीक नहीं है
बुरा वक़्त चल रहा है,
कोई आपको सपोर्ट नहीं कर रहा है,
सब आपका मजाक बना रहे है,
तो ईश्वर का नाम लेते हुए
मेहनत करते रहना..!
एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी !!


━━━━✧❂✧━━━━

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें