15/10/21

बुलाती है मगर जाने का नहीं ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरी मोहब्बत कि कहानी कुछ ऐसे देखी गई,
 जैसे काटकर गाना,कोई फिल्म देखी गई।

उससे बिछड़ने पर, फिर इन आंखों में यारों,
 बेमौसम के बेइंतहा, बरसात देखी गई।

भला कैसे छुपाता अपने गमों का राज मैं,
 मेरे चहरे से पहले, मेरी आंखें देखी गई।

करते कोशिश,तो मैं बच भी जाता मगर,
मेरी नब्ज टटोलकर, थोड़ा देर से देखी गई।

जिंदा थे तो तरसते थे, मिलने के लिए यारों,
 बाद मरने के हर रोज हमारी, तस्वीर देखी गई!!







मोहब्बत की हर बात पे आँसू बहा क्यों
तेरा ज़िक्र तेरा चर्चा हर वक़्त रहा क्यों?

उम्मीद यूँ तो मुझको कुछ ज़्यादा ना थी
जब तूने सुनना नहीं था मैंने कहा क्यों?

तूने तो मेरी बाबत सोचा ना होगा कभी
आख़िर तेरा ही इंतज़ार मुझे रहा क्यों?

दिल पर माना किसी का इख़्तियार नहीं
ग़म देना तेरी आदत सही मैंने सहा क्यों?

आज नहीं तो कल शायद तू मिल जाये 
यह रौशन ख़्याल मेरे दिल में रहा क्यों?








अदावत भी तुम हो ,इनायत भी तुम हो
तड़पती हुई दिल की चाहत भी तुम हो,

सनम ख्वाब तेरे सजाते हैं हम
ठहरी हुई दिल की हसरत भी तुम हो,

कहीं आज सज़दा जो करने लगे हम
दुआ हो मेरी तुम, इबादत भी तुम हो। 




बुलाती है मगर जाने का नहीं 
बुलाती है मगर जाने का नहीं 

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं

मेरे बेटे किसी से इश्क़ कर
मगर हद से गुज़र जाने का नहीं

13/10/21

दीपिका पादुकोण से भी सुंदर है उनकी ननद देती है कई हीरोइन को कड़ी टक्कर

 की सबसे प्यारी जोड़ी का जिक्र करे तो दीपिका रणवीर का नाम न आय ये कैसे हो सकता 

आज हम आपसे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के चर्चित और क्यूट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. यह बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की ऐसी खास जोड़ियों में से फेमस जोड़ी है जिसे देखने के बाद लोग तारीफ किए बिना नहीं रहते.इनका प्यार देखते ही बनता है. दोनों ही एक-दूसरे से काफी ज्यादा लगाव रखते हैं. एक दूसरे से प्यार करते हैं.वह प्यार इनका देखते ही बनता है.रणवीर और दीपिका पादुकोण ने दोनों ही ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है अपने अभिनय के दम पर खास पहचान बनाई है.

वहीं अगर हम सितारों के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इटली में बहुत ही शानदार तरीके से शादी की थी. शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.वहीं रणवीर सिंह की बहन की सुंदरता की बात करें तो वह अपनी भाभी दीपिका को काफी टक्कर देती हैं. अपनी भाभी से कहीं कम नहीं बॉलीवुड फिल्मी अभिनेत्रियों को भी अपनी सुंदरता से मात देती है.

हम बात कर रहे हैं ऐक्टर रणवीर सिंह की बड़ी बहन और रितिका भवनानी जो देखने में काफी ब्यूटीफुल और ग्लैमरस लुक रखती है. बहुत ज्यादा ग्लैमर है बहुत खूबसूरत दिखती हैं. बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी उनके सामने पानी भर्ती हैं. लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा फिल्मी दुनिया से दूर रखा यहां तक वह सोशल मीडिया पर भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट ही रखती हैं

भाभी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में उनकी खूबसूरती अलग ही दिख रही थी.रितिका को सभी ने और उनके स्टाइल को बहुत पसंद किया था. रितिका की खूबसूरती काबिले तारीफ है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रितिका की आपस में खूब जमती है दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा रिलेशन रखती हैं.

रणवीर सिंह अपनी बड़ी बहन रितिका भवानी के काफी करीब हैं और वह उनको छोटी मां कहकर पुकारते हैं. क्योंकि उनकी बहन रितिका ने उनका खयाल एक मां की तरह ही रखा है.