1. हम मुसाफिरों का कहाँ पुख्ता ठिकाना होता है,
शाम
जहाँ ढल जाये, वहीं
अशियाना होता है;
कैसा अजीब मर्ज है यह दर्द ए मुहब्बत भी,
मीठा
लगने लगता है ,जैसे जैसे पुराना होता है;
अपनी हस्ती मिटा लेतें हैं लोग, अना के वास्ते,
यूँ कहने को तो ज़रा सा, सर झुकाना होता है;
उन्हें भी गुमनामी की मौत मरते देखा है
खुशहाली
में जिनके साथ, ज़माना होता है!!
#life
2. कहने लगे वो कि तुम 'बदतमीज़ ' हो.,
हमने कहा हुज़ूर 'निहायती' भी बोलिए!!
#life
3.अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम आना,
तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे
#love
4.तलब इतनी कि तुम्हे बाहों में भर लूँ,
पर मजबूरी यह कि तुम दूर बहुत हो।
#love
5.झूठी हँसी से जख्म और बढ़ता गया,
इससे बेहतर था खुलकर रो लिए होता।
#life
6.फ़कीरी ये कि तुझसे मिल नहीं सकते,
रईसी ये कि तुझसे इश्क़ करते हैं।
#love #life
7.दिल की खामोशी से सांसो के ठहर जाने तक,
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक।
#sad
8.खुदा ही जाने क्यूँ तुम हाथो पे मेहँदी लगाती
हो,
बड़ी नासमझ हो फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती
हो।
#love
9.अब किसी गैर का कब्जा है उनके दिल पर,
#broken #sad
10.सुनो..
गुलाल मत खरीदना इस साल की होली पर,
तुम्हारे होंठ गुलाबी है गालों पर मेरे वही
लगा देना।
#love #romance
11.किसी को किसी की कदर नहीं पड़ी
सब अपनी-अपनी जिंदगी में मस्त हैं,
वो जब तुझे अपना वक्त नहीं देती
तो तू क्यों उसके लिए अपना वक्त बर्बाद
करने में व्यस्त है।
#broken #life
#LONGDISTANCESHAYARI #HINDISHAYARI #BREAKUPLONGDISTANCESHAYARI #BREAKUPPOETRY