4/10/20

Breakup Shayari in Hindi || Shayari In hindi || Sad Shayari


1. रख लो दिल में संभाल कर थोड़ी सी यादें हमारी,
रह जाओगे जब तन्हा...बहुत काम आयेंगे हम।

Rakh Lo Dil Me Sambhal Ke Thodi Si Yadden Humari.
Rah jaoge jb Tanha...bahut Kam Aayenge Hum..


2. यही ख्वाहिश थी हमेशा मुझें इतना तो जाने तू..
जो अग़र रूठ जाऊँ कभी तो मनाकर ही माने तू..

Yhi Khbahis thi humesa mujhe itna to Jane Tu..
Jo ager Ruth jau Kabhi to mnaker hi mane Tu..


3. अल्फाज तय करते हैं फैसले किरदारों के,
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है।

Alfaz Ty karte hai faisle kirdaro ke.
Utrna Dil me Hai ya Dil se utrna Hai..


4. यह दुनिया एक लम्हे में तुम्हे बर्बाद कर देगी,
मोहब्बत मिल भी जाये तो उसे मशहूर मत करना।

Yeh duniya ek Lange me tumhe brbad kr degi..
Mohbat mil bhi Jaye to mashoor mat krna..



5. सुनो दुनियावालो जरा गौर फरमाइयेगा
इश्क़ कीजियेगा तो फिर मंजिल ना तलाशियेगा
किसीको दिल दीजियेगा तो फिर दिल वापस पाने की उम्मीद न कीजियेगा
दुख काफी हैं दुनिया मे खुशिया बाँट पाओ तो बताइयेगा
कोई पूछे आपको हाल अपना तो मुस्कुरा दीजियेगा ।

Suno duniyawalo jra goat fermaiyega.
Iseq kijiyega to fir Manjil Na tlasiyega..
Kisi ko Dil dijiyega to fir Dil bapas Pane Ki Umeed Na Kijiyega..
Dikh Kafi Hai Duniya Me Khusiya Baby pao To btaiyega.
Koi Puche Aapko Hal Apna To Muskura Dijiyega...


6. अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो,
इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे!!


Ager Izzet Khone Ka Der Ho To Mohabbat Krna Band Kr do..
Iseq Ki Galioo Me Aaoge To Charche Jarur Honge


7. उसने कहा मोहब्बत करोगे मुझसे,
मैंने कहा मोहब्बत किसी के कहने 
से नहीं की जाती..
जिसने होनी होती है उससे
बस अपने ही आप हो जाती है..।

Usne Kha Mohabbat Karoge Mujse,
Maine Kha Mohabbat Kisi Ke khne se Nahi Ki jati..
Jisme Honi Hoti Hai Apne aap Hi ho Jati Hai..

8. तुम्हारे दिए दर्द के सिवा कुछ नहीं है मुझपर
बेवफ़ाई तो तुमने की थी मैने तो वफा के फूल लुटाए थे तुम पर।

Tumhare Diye Dard Ke Siwa Kuch Nahi Hai Mujhper.
Babfai To Tumne Ki Thi Maine To Bfa Ke phool Lutaye The Tumper..

9. तुम्हारी याद अभी भी आती है आओ लौट कर देखो यहां पर कि ये मुझे कितना तड़पाती है।

Tumhari Yaad Abhi Bhi Aati Hai..
Aao loat Ker Dekho yha
Ki ye mujhe Kitna Tadpati Hai..


10. बेवफ़ाई में दिल रोता है 
इश्क में दिल हंसता है 
मुझे बताओ यह कौन सा रास्ता है 
जो गम की तरफ बढ़ता है।

Bebfai Me Dil rota Hai
iseq Me Dil Hansta Hai..
Mujhe Btaoo yeh Kon Sa Rasta Hai..
Jo gum ki traf Badta Hai...




11.
मंज़िले भी उसकी थी,
रास्ते भी उसके ही थे..

लोग भी उसके थे,
काफ़िला भी उसका था..

साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
फ़िर रास्ते बदलनें का फैसला भी उसी का था..

आज क्यों अकेला हुँ दिल ये सवाल करता है,
लोग तो उसके ही थें, क्या ख़ुदा भी उसका था...

12.

आप जितना ज्यादा खास होने की कोशिश करते हैं, 
आपको उतनी ही ज्यादा चोट लगती है ।

 सहज रहिए, पिघलकर हवा और मिट्टी का हिस्सा बन जाइए, जैसा सृष्टि चाहती है।


13.सब्र जितना था कर लिया मैंने,
अब तू न आना लौटकर तो बेहतर है....

14.लोग आज भी तेरे बारे में पूछते है,,,,
 की कहाँ है वो,,,,
 मैं बस दिल पर हाथ रख देता हूँ...!!

15.रात और दिन का फासला हूँ मैं
ख़ुद से कब से नहीं मिला हूँ मैं..

16. ख़ुद भी शामिल नहीं सफ़र में,
पर लोग कहते हैं काफिला हूँ मैं




NEW SHAYARI :-




1.तुम्हारी सूरत अब ज़हन में उभरती नहीं 
मगर फिज़ाओं में तुम मौजूद हो।

तुम्हारा एहसास चश्मे-नूर बनकर रौशन होता है 
मेरे दिल को इसी में राहत है कि तुम हर तरफ मौजूद हो।






2.दिलो में खलिश है न पालो इसे
ये नफरत बुरी है निकालो इसे,

न मेरा न तेरा न इसका न उसका 
ये सबका वतन है बचा लो इसे!





3.मेरी खामोशियों की झील में फिर....
किसी आवाज का पत्थर गिरा है!




4.दिल चाहता है कि फ़िर,अजनबी बन कर देखें,
तुम तमन्ना बन जाओ,हम उम्मीद बन कर देखें।





5.प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,

दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी।






6.न हाथ थाम सके और न पकड़ सके दामन,


बहुत ही क़रीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई।






7.बहुत संभलकर लिखना पड़ता है
जहन ए जज्बात को वर्ना स्याही पर नहीं 
गहराई पर सवाल उठते है।।।।






8.गिरा दे जैसा पानी है
तेरे पास ए बादल
यह प्यास...❤️
उनके इश्क से बुझेगी
तेरे बरसने से नही।






9.तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ 

ज़िन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ

मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह 

तमाम उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूँ








10.तन्हा रहना तो सीख लिया हमने,
लेकिन खुश कभी ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो फिर भी सह लेता ये दिल,
लेकिन तेरी मोहब्बत के बिना ना जी पाएंगे.









11.आज फिर घर से निकला हूं 


इक तेरी तलाश में बस तेरी ही कमी है। 
इन आंखों की प्यास में, 
तुझे जाना ही था तो आयी क्यों
काट लेंगे जिंदगानी तेरी आस में।



12.शायरियां कर कर के लोग अधमरे हो गए है..

पर मजाल है जिसके लिए की गई है ,
उसके पल्ले पड़ी हो 💘से...*





13.खुद ही पढ़ लेती हूँ, 
जो तुम्हारे लिए लिखती हूँ!

छोड़िए शिकायत ..शुक्रिया अदा किजिये, 
जितना है पास पहले उसका मजा लीजिये...✍






14.💞मैं कुछ लिखूँ और तेरे अक्स की खुशबू न हो...

💞उफ्फ्फ्फ...! ये तो तौहीन होगी मेरे लफ़्ज़ों की।





15.तुमने तो खुद सुनी थी, सीने से लग के धडकनें हमारी..  

कितना डरते थे हम तुझे खोने के ख्याल से...!!
 😔😔😔




16.हमे पता हे तुम कही ओर के मुसाफीर हो
हमारा शहर तो बस यूँ ही रास्ते मे आया था।






17.बड़ी ही मासूमियत से नाराज़ हुआ करती है वो
जब भी गुस्सा होती है अपनी जुल्फें बांध लेती है
😘😘😘





18.देखकर पलकें मेरी .....कहने लगा कोई फक़ीर....


इन पे बरख़ुरदार .....सपनो का वज़न कुछ कम करो....





19.एक शम्मा अंधेरे में जलाए रखना,

सुबह होने को है मौहौल बनाए रखना,

कौन जाने वो किस गली से गुज़रे,

हर गली को फूलो से सजाए रखना!
.............. 💔...........................







sad shayari in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें