1.'एहतियात' बहुत जरूरी है !
चाहे 'सडक' पार कर रहे हो या 'हद' ....!!
2.बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है पर
बदलते हुये अपने कभी अच्छे नहीं लगते।
3.बदलते हुए लोगो के बारे में आखिर क्या कहूँ में,
मैंने तो अपना ही प्यार किसी और का होते देखा है।
4.जब नफरत करते करते थक जाओ,
5.कुछ लोग मुझे बुरा कहे तो में बुरा भी हु,
6.लिपट कर रोयें बेटियों से
वो अपनी हालत पर
जो कहेते थे विरासत के लिए
7.मोहरे" हैं हम यहाँ दोस्तो
ये ज़िंदगी इक "बिसात" है,
8.दर्द भी वही देते हैं ,
जिन्हे हक दिया जाता हो...
वर्ना गैर तो धक्का लगने पर भी ,
9.एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है
10.इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं
11.आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना
12.शिकायतों की भी,अपनी इज्जत है..
13.पुरानी शाख से पूछो कि जीना कितना मुश्किल है..
14.मेरी जिंदगी में तेरा ही नाम होगा
5.हर रोज आजकल मैं सरेआम बिकता हूँ.
मैं ज़मीर हूँ साहब आजकल कहां टिकता हूँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें