लोकप्रिय पोस्ट

6/10/20

Long Distance Shayari In Hindi || Breakup Shayari

1.ऐ मेरे पाँव के छालों ! 
जख्मो को साथ ही रखना...

जमाना मुझसे मेरे 
सफर के निशान माँगेगा 😔






2.ना जाने 
वो कौन से धागे से बंधे है हम

दूर जायें तो टूटने का डर है, 
और पास आयें तो उलझने का डर है ...!!
 ✍




3.आज महफिल सजी तो हर किसी ने
अपना अपना मुद्दा उठाया है,
किसी ने खुद को किसी ने खुदा को,
किसी ने इश्क को,किसी ने लड़के को
तो किसी ने लड़की को गलत बताया है,
हवस तो जोरों पर थी,
मानो शराब के साथ चखने को भी लाया गया हो,
वो खुदा भी बचा नही,
उसे भी कटघरे मे लाया गया है,
इंसानों ने ही इंसान से इंसानों का सच छुपाया गया है,
गलीमत है हम नशे मे ज्यादा धुत्त थे
वरना हमको भी इस महफिल मे बहुत उकसाया गया हैं।







4.जिंदगी भी लकी ड्रॉ के कूपन
कार्ड की तरह हो गई है..
.
.
.
.
.
.
हर बार "बेटर लक नेक्स्ट टाइम" 
 बताती है..



5.दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास , उससे कभी बात भी होगी
ये प्यार है ही इतना प्यारा ,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी

6.हर शख़्स को मिलती नही मुँह माँगी मुरादें
हर शख़्स मुक़द्दर का सिकंदर नही होता



7.तुम लहरों सी चली आना...
मैं किनारों सा इंतज़ार करूँगा... 




8.इश्क़ करना है तो रात की तरह करो

जिसे चांद भी क़ुबूल हो
और उसके दाग भी क़ुबूल हो....!!!




9."ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी नहीं है,
कि कौन हमारे आगे है या कौन हमारे पीछे........
कभी यह भी देखना चाहिये कि, 
हम किसके साथ हैं, और कौन हमारे साथ है......"




10.दुखो के बोझ में ज़िन्दगी 
कुछ इस तरह डूबे जा रही हैं
की मेरी हर एक चाहत, 
हर एक आस टूटे जा रही हैं.




11.जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का




12.सुना है...  
यहां शायर बहुत हैं
कुछ हमें..भी सुनाओ 
हम घायल बहुत हैं



13.आसमान को देख के,
एक आशा लेके निकलता हूं..!!

शाम ढलते ही एक,
चांद की ख्वाइश करता हूं..!!





14.कुछ बातों का दिल में ही 
दफ़न हो जाना सही होता है
क्योंकि उन बातों को समझने 
वाला इंसान भी तो चाहिए।



15.मुझे तलाश सिर्फ 

सुकून की है

नाम रिश्ते का चाहे 
कुछ भी हो...





16.सीधा-साधा डाकिया जादू करे महान 

एक ही थैले में भरे आँसू और मुस्कान






15.ज़िन्दगी के हाथ तो नहीं होते......... 
पर वह कभी-कभी ऐसा थप्पड़ मारती है, 
जो सारी उम्र याद रहता है




16.कुदरत का नियम है...

मित्र और चित्र,
दिल से बनाओगे…

तो उनके रंग जरूर निखर आएंगे ❤️




17.तुझे शिकायत है...
कि मुझे बदल दिया है वक़्त ने.....!!

कभी खुद से भी तो सवाल कर...
‘क्या तू वही है'...........!!




18.तुम्हारे पाँव के नीचे कोई ज़मीन नहीं
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं 

मैं बेपनाह अँधेरों को सुब्ह कैसे कहूँ
मैं इन नज़ारों का अँधा तमाशबीन नहीं 

तेरी ज़ुबान है झूठी ज्म्हूरियत की तरह
तू एक ज़लील-सी गाली से बेहतरीन नहीं 

तुम्हीं से प्यार जतायें तुम्हीं को खा जाएँ
अदीब यों तो सियासी हैं पर कमीन नहीं 

तुझे क़सम है ख़ुदी को बहुत हलाक न कर
तु इस मशीन का पुर्ज़ा है तू मशीन नहीं 

बहुत मशहूर है आएँ ज़रूर आप यहाँ
ये मुल्क देखने लायक़ तो है हसीन नहीं 

ज़रा-सा तौर-तरीक़ों में हेर-फेर करो
तुम्हारे हाथ में कालर हो, आस्तीन नहीं





19.फिर से सवेरा हुआ है .. 
मुजे झूठी दुनिया का दीदार कर लेने दे ॥ 
सो रहा कल रात भर से.  
मुजे आज फिर से कुछ काम कर लेने दे ॥  
थक गए हु इस जिंदगी से 
मुजे आज थोड़ा और पसीना बहा लेने दे ॥ 
पिघल जाऊंगा इस छाँव से .. 
मुजे थोड़ी इस सूरज की धूप ले लेने दे ॥ 
अब तू आजा नीचे मेरे सर से .. 
मुजे हसरत है आज मुजे आँगन मे उछल ने दे ॥ 
दिन भर जलता रहा सूरज से .. 
मुजे अब रात के अँधेरों मे खो जाने दे ॥ 
ना जाने कितनी दुआ ओर फ़रियाद लिए .. 
अब ये सूरज ढल रहा है अब बस उसे ढल जाने दे ॥



20.कुछ दबी हुई ख़्वाहिशें है, कुछ मंद मुस्कुराहटें.
कुछ खोए हुए सपने है, कुछ अनसुनी आहटें.

कुछ दर्द भरे लम्हे है, कुछ सुकून भरे लम्हात.
कुछ थमे हुए तूफ़ाँ हैं, कुछ मद्धम सी बरसात.

कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ हैं, कुछ नासमझ इशारे.
कुछ ऐसे मंझधार हैं, जिनके मिलते नहीं किनारे.

कुछ उलझनें है राहों में, कुछ कोशिशें बेहिसाब.
बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये, जनाब.




21.मेरे शहर की शाम अब भी बहुत खूबसूरत है,
यहाँ सूरज अब भी ढलता है,
पतंगे अब भी उड़ती हैं,
पंछी अब भी घर लौटते हैं।




22.शायद कुछ क़र्ज़ चुकाना 
बाक़ी रह गया होगा मेरे हिस्से का ...
वरना आज मेरी ख्वाहिशें अधूरी ना होती



23.चेहरे की हंसी को दिल की खुशी 
समझ लेते हैं लोग...

काश ! कुछ पल रुककर किसी ने 
दिल का हाल भी समझा होता ...💕






24.छूने तेरे लबों को मचल रही है ,
देख चाय कैसे उबल रही है ।




25.कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया;
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शकल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया !

26.लोग जल जाते है मेरी मुस्कान पर😌
क्योकी मैने कभी अपने दर्द की नुमाईश नही की😊
जब जहाँ जो मिला अपना लिया ?😘
जो ना मिला उसकी ख्वाहिस नही की😌

27.मुश्किल है समझ पाना मुझे 🙈🙈
क्योकी जीने के अलग अंदाज है मेरे 💙


28.माना की औरों के मुकाबले कुछ पाया नही मैने ✍
     पर खुश हु 😊 की खुद को गिरा कर😌
     कुछ उठाया नही मैने😊🙏✍


29.लोग सीने में क़ैद रखते हैं ,

हम ने सिर पर चढ़ा लिया दिल को ..



30.खुशियों तकदीर मैं होनी चाहिए
तस्वीर मैं तो हर कोई हँसता हैं.



31.एक क़द्रदान गयी
और सवाल छोड़ गयी



32.मैं तुझ से साथ भी तो 
उम्र भर का चाहता था
सो अब तुझ से गिला भी 
उम्र भर का हो गया है

33.उसे अपने अमल का हिसाब क्या देते 
सवाल सारे ग़लत थे जवाब क्या देते.



34.ज़मीर हमसे बेचा ना गया,

वरना शाम तक अमीर हो जाते..!

वाकिफ़ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से,

पर ज़िद तो हमें अपने अंदाज से जीने की है।



35.बेवफा नही थी वो 
यूँही बदनाम हो गयी 

लाखों चाहने वाले थे उसके , 
किस किस से वफ़ा करती ।



36.मेरे हिस्से का थोढ़ा चाँद तुम ले लो,
मेरे हिस्से की थोड़ी रात तुम ले लो,
मेरी डायरी के पन्ने की थोड़ी जगह तुम ले लो,
मेरे सपनों की दुनिया में थोड़े रंग तुम भी भर लो,
डायरी,रात,चाँद और सपनों की ही जमापूँजी है 
मेरे पास,
संभाल सकते हो तो बोलो....



37.जो भी अच्छा होता है 
वो सब उनके बदौलत होता है 
मैं घर का छोटा हूँ ना , 
मेरा हर काम गलत होता है



38.एक नफरत है जिसको पल
भर में महसूस कर लिया जाता है 

और

एक प्रेम है जिसका यकीन दिलाने के
लिए सारी जिंदगी भी कम पड़ जाती है...



39.रोज़ धुलती है मेरी शराफ़त 
नील के पानी से
की शायद इस तरह 
दाग़ छिप जायें
रोज़ हँसता हूँ अपने ऊपर 
कि शायद इस तरह 
मेरी ग़लतियाँ छिप जायें



40.आपका दिल बहुत कीमती है.... 
कोशिश करें... 
इसमें वही रहे, 
जो रहने के काबिल है !!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें