0013E5DB0910234089B10D83A41D0E1C LOVE SHAYARI : एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो

लोकप्रिय पोस्ट

19/1/21

एक बार कर के ऐतबार लिख दो, कितना है मुझ से प्यार लिख दो




 

 एक बार कर के ऐतबार लिख दो,


कितना है मुझ से प्यार लिख दो,


कटती नहीं ये ज़िन्दगी अब तेरे बिन,


कितना और करूँ इन्तज़ार लिख दो।


तरस रहे हैं बड़ी मुद्दतों से हम,


अपनी मुहब्बत का इज़हार लिख दो,


दीवाने हो जाएँ जिसे पढ़ के हम,


कुछ ऐसा तुम एक बार लिख दो।


    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें