क्या लगता है मैं रुकूँगा
नही , असंभव।
क्या लगता है मैं झुकूँगा
नही , असंभव।।
कष्टों को खूँटी पर रखकर
सूर्य से नज़र मिलायेंगे ।
असि मनोबल की लेकर
रण-भूमि में भिड़ जाएंगे ।।
हम खुद से नौका बनाएंगे
और खुद ही पार लगाएंगे ।
अब उनसें क्या ही आस रखे
जो बाते सिर्फ बनाएंगे ।।
संघर्षो की आँधी में हम
अपना दीप जलाएंगे ।
तूफानों की क्या मजाल
जो जलते दीप बुझायेंगे ।।
रोकेंगी मुझकों आँधी क्या
मैं पर्वत बन टकराऊँगा।
बरसेगा मुझपर अम्बर क्या
मैं उसकों आँख दिखाऊँगा ।।
विघ्नों से नही डरने वाला
न हाथ खड़े करने वाला ।
पुरुषार्थ ही मेरा ईश्वर है
मैं स्वयं भाग्य लिखने वाला ।।
संघर्ष पथ बढ़ते चलूँगा
कर्म नीत करते चलूँगा।
हार मानूँगा नही
अहसान माँगूँगा नही ।।
Shayari,Hindi line,2022 shayari, new shayari,News,good morning massage,sad Sms, Shayari sms,
लोकप्रिय पोस्ट
-
मैं हस-हस कर दुख बताता चला गया, वो मुस्कुरा कर हर ग़म को सुनते चले गए।। 1.प्रेम से रहो दोस्तो जरा सी बात पर रुठा नही करते... पत्त...
-
1.ऐ मेरे पाँव के छालों ! जख्मो को साथ ही रखना... जमाना मुझसे मेरे सफर के निशान माँगेगा 😔 2.ना जाने वो कौन से धागे से बंधे है...
-
1.'एहतियात' बहुत जरूरी है ! चाहे 'सडक' पार कर रहे हो या 'हद' ....!! 2.बदलती चीजें हमेशा अच्छी लगती है ...
-
1.मिलने की तलब कुछ इस कदर है तुमसे गले अगर लग गया तो जमाना भूल जाऊंगा मैं। 2.मेरी तो बस थोड़ी सी ही जिंदगानी है, पर चाय और मेरी द...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें