2.जब समाज से लड़ने की
ताकत हो जाए ना...
तब इश्क करना ...
3.दुनिया को जानना है तो ...
प्यार करके देखो....
4.जो चिंता से लड़ना नहीं जानते,
वे जवानी में ही मर जाते हैं।
5.सुन pagle अगर देखना ही है
तो प्यार से देख
ऐसे टेढ़े टेढ़े तो तेरे घरवाले भी देखते हैं
6.किरदार अपना कुछ यू निभा रहे है ,
दुश्मनों को Blur,
चाहने वालों को फोकस मे ला रहे है.
7.आज कल लोग
मजाक का सहारा
लेकर दिल की बाते
कह देते हैं।
8.इश्क़ और प्यार में ,
फर्क होता है दोस्त।
लोग प्यार में धोखा देते हैं,
और इश्क़ में जान।।
9.जिंदगी में अगर कोई
अच्छा लगे तो,
उसे सिर्फ चाहना
प्यार मत करना
क्योंकि प्यार खत्म हो जाता है
पर चाहत कभी नही खत्म होती।।
10.शौक से लीजिए इम्तिहान हमारा जनाब,
हम वो नही जो परखने पर खोटे निकले।
11.सज़ा" बन जाती है गुज़रे हुए "वक़्त" की निशानियाँ
ना जाने क्यूँ "मतलब" के लिए "मेहरबां" होते हैं लोग
12."मंज़र भी बेनूर थे और फिज़ाएँ भी बेरंग थी,
बस दोस्त याद आए और मौसम सुहाना हो गया"
13.कितना मुश्किल सा सवाल पूछा है
आज फिर उसने मेरा हाल पूछा है
14.वहाँ तो सिर्फ उसकी चूड़ी खनकी हैं ,
तो इतना शोर-शराबा है.
यहाँ तो मेरा दिल टूटा हैं ,
फ़िर भी कितना सन्नाटा हैं !
15.किसी शायर से कभी उसकी उदासी की
वजह पूछना
.
दर्द को इतनी ख़ुशी से सुनाएगा की प्यार
हो जायेगा
16.तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा …
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा
17.लिखना चाहूं तुझे जिन्दगी के हर पन्ने पर,
तेरे ही प्यार की स्याही से....
18.मुमकिन नहीं रहा,
किसी पर भरोसा करना क्योंकि
यहां खुद भरोसा दिलाने वाले,
धोका खाए हुए हैं......
19.रात गहरी थी डर भी सकते थे
हम जो कहते थे कर भी सकते थे
तुम बिछड़े तो ये भी ना सोचा
हम तो पागल थे मर भी सकते थे
20.आज कई मुद्दतों के बाद
इतना आराम पाया है,
आवाज़ ना देना मुझे अब कोई
सोया हूं इस कदर की ख़ुद को मरा पाया है,
इतनी शौहरत तो जिंदगी ने कभी ना दी(2)
आज मरा तो अपना जनाज़ा भी सजा पाया है
सिकश है चेहरे पे जिनकी नज़रों मे कभी बुरे थे हम
उन्की आँखों से भी आँसुओं को छलकता पाया है,
और तो और जिन्हें नफ़रत थी हमारे चेहरे से आज(2)
हमारे एक दीदार के लिए उन्हें भी बिलक्ता पाया है,
ये कोई शौहरत नहीं है मेरे दोस्त
जो मुझ पे चादरे चड़ाई जा रहीं है,
ये तो वो आखरी रस्म है जो
मुझे दफ़नाने से पहले निभाई जा रहीं है,
दफ़्न हों जाना हैं सब को एक दिन
साथ मे क्या ले जाओगे,
आँखों मे नमी होगी लोगों के
और दिल मे दर्द छोड़ जाओगे ,
21.चालाकी कहा मिलती है मुझे भी बताओं दोस्तो
हर कोई ठग लेता है जरा सा मीठा बोल कर।
22."सुन लेने से"
कितने सारे सवाल सुलझ जाते हैं,
"सुना देने से"
हम फिर से वही उलझ जाते हैं!
23.हम तो हँसते हैं
दूसरों को हँसाने के लिए
वरना ज़ख्म तो इतने हैं कि
ठीक से रोया भी नहीं जाता
24.इश्क़ के ख़याल बहुत हैं..
इश्क़ के चर्चे बहुत हैं..
सोचते हैं हम भी कर ले इश्क़..
पर सुनते हैं इश्क़ में खर्चे बहुत हैं..
25.होंगे तुम लफ्ज़ो के बादशाह,
खामोशियाँ पर राज हम भी करते है।
26.मुहब्बत की दुनियाँ का भी...
एक अलग ही फसाना है....
जहाँ चूड़ी की खनखन और......
पायल की छनछन भी एक तराना है..!!
27.किसी को फुर्सत नहीं है की सोचे
खामोशियां का जहान क्या है,
किसी को फुर्सत नहीं है की सोचे
खामोशियां का जहान क्या है,
यहाँ किसी से ये न पुछ लेना की
आंसुओं की जबान क्या है!!
28.एक तू हो एक तेरी आस रहे,
एक दूर हो तो एक पास रहे...
29.क्या सोचकर पूछा तुमने कि धोखा तो नहीं दोगे,
और जवाब क्या दें हम, जब सवाल ही नहीं उठता...
30.न जाने किसने शुरू किया ये तोहफे लेने और देने का दस्तूर,
गरीब लोग अब मिलने से कतराते है
31.तुम वही सपना हो
जिसे देखकर
कुछ यूं लगता हैं के...
Tum jaisa
कोई अपना हो....
32.मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है
मेरी जाँ चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है
33.आज सारे गमों को भुला कर आया हूं,
ऐ जिंदगी मैं दोस्त के हाथ की चाय पीकर आया हूं।
34.हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर…
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो…. !!!
35.यादें क्भी भुलाई नहीं जाती...
गलतियाँ कभी दोहराई नहीं जाती...
आज भी उतना ही प्यार करते हैं हम आपसे,
मगर अब क्या करें तकदीर से
सच्ची मोहब्बत मिलाई नहीं जाती...!!
36.कभी ये ना पूछो कि
जिंदगी ख़ुशी कब देती है...
क्यूंकि यार
ये परेशानी तो उसकी भी है
जिसे ज़िन्दगी सब देती है...!!
37.जिस पत्थर से ठोकर खाई,
उसी पत्थर से फिर ठोकर खाना,
मैं मुर्खता ही कहुंगा।
अर्थात जहाँ से बदनामी मिल गई,
वहाँ फिर से जाओगे तो ,
बदनामी ही मिलेगी।
38.मेरा तेरे से न मिलना,एक राज ए मोहब्बत है।
तेरा यू मुझसे छिपना,एक राज ए मोहब्बत है।।
कब तक चुराओगी मुझसे ये नज़रे अपनी
तेरा इजहार न करना,एक राज ए मोहब्बत है।।।
39.तू आग है तू शोला है
एक बार बढ़ तो दुनिया जला देगा
अपनी आंखें तो खोल
दुनिया का इतिहास हिला देगा
40.कोई चुपके से आता है
मेरी Dp देखता है,
.
.
और चला जाता है...
.
.
ये रिश्ता क्या कहलाता है..???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें