24/6/23

TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

 

  1. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी




  2. 💓1. दिल की आवाज़ को ज़ुबान नहीं कहते, गम को अपने नसीब का सम्मान नहीं कहते, हम तो चाहते हैं आपको खो देना, क्योंकि खोकर कहीं हमें पाने का मज़ा ही अलग होता है।💓

  3. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  4. 💓2. कुछ रिश्ते अजनबी बनकर रहते हैं, कुछ दिल के क़रीब आकर रहते हैं, ज़िंदगी जीने का अंदाज़ हमसे सीखो, कुछ लोग ख़यालों में ही बस जाते हैं।💓

  5. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  6. 💓3. अपनी मुस्कान को किसी पे नहीं लूटाते, दिल की ख़ुशी को किसी से छुड़ाते नहीं, यूँ तो ज़िंदगी में कुछ खो जाता है हमेशा, मगर आपको खोने का डर ज़िंदगी भर नहीं आता।💓

  7. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  8. 💓4. ज़िंदगी की राह में तो कितने तहेरे हैं, मगर हर तहेरे के बाद ज़िंदगी चलती रहती है, कोई दिल से दूर चला जाता है ज़िंदगी से, मगर हर दूर जाने के बाद ज़िंदगी नहीं रुकती है।💓

  9. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  10. 💓5. ख्वाहिशों की उम्मीदें होती हैं यहां, सपनों की पालकें होती हैं यहां, दिलों की दुनिया बहुत अज़ीब है यारों, कभी आँसू की खेती होती है यहां।💓

  11. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  12. 💓6. रोशनी तो जलती है रातों में, मगर हम ख़ामोशी में खो जाते हैं, दिल की बातें हमेशा अनकही रह जाती हैं, और तारे आँखों में झलकते रह जाते हैं।💓

  13. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  14. 💓7. कभी तो उसके लिए तू भी गुनहगार हुआ कर, इश्क़ के मामले में तू भी बेखबर हुआ कर, दिल की बातें बयां कर दीने से पहले, कभी तो खुद को भी हक़ीक़त से अनजान हुआ कर ।💓

  15. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  16. 💓8. उसे पाने की चाहत में हमने, दरिया तक की बेवफाई सही, कितने ही दरियां पार करके आए हैं हम, पर उसे हमारी मोहब्बत समझाई सही ।💓

  17. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  18. 💓9. तेरे जाने के बाद रातें भी खामोश हो गईं, अकेलापन से दिन भी गुज़र गए थे, तेरी यादों का सहारा था हमें, वो सहारा भी खो गया था।💓

  19. TOP 10 HINDI SHAYARI || NEW HINDI SHAYARI || नई हिन्दी शायरी || टॉप 10 हिन्दी शायरी

  20. 💓10. चांद की रोशनी से बढ़कर कुछ नहीं, तेरी मुस्कान की ख़ुशबू से बढ़कर कुछ नहीं, ज़िंदगी में तेरे होने से बढ़कर कुछ नहीं, तू है मेरी दुनिया, मेरे लिए सब कुछ नहीं ।💓

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें