यदि आप स्वयं प्रसन्न है,
तो जिंदगी उत्तम है।
यदि आपकी वजह से लोग प्रसन्न हैं,
तो जिंदगी सर्वोत्तम है।
━━━━✧❂✧━━━━
मदद एक ऐसी घटना है..
जिसे करो तो लोग भूल जाते हैं..
यदि ना करो तो लोग याद रखते हैं..!!
━━━━✧❂✧━━━━
ढूढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिल की फितरत है
खुद चलकर नहीं आती..!!
━━━━✧❂✧━━━━
हार को भी सहना सीखिए
क्योंकि हर रास्ते पर
जीत नहीं लिखी होती..!!
━━━━✧❂✧━━━━
जो बाप कि कदर करता है,
वो कभी गरीब नही होता ।।
और जो मां की कदर करता है,
वो कभी बदनसीब नही होता ।।
अमीर तो हर गली में मिल जाते हैं,
मुश्किल तो जमीर वालों को ढूंढना है ।।
कलयुग चल रहा है..
इसलिए ये विचार दिल से निकाल दीजिए
कि बिना स्वार्थ कोई आपसे रिश्ता रखेगा ।।
━━━━✧❂✧━━━━
कोई आपका विश्वास तोड़े
तो दिल से उसका धन्यवाद करो,
क्योंकि वही लोग सिखाते है
की विश्वास सोच समझ कर करो।
━━━━✧❂✧━━━━
अमीर के घर का कौआ
भी सबको मोर लगता है !
और गरीब जब भूखा होता है
तब भी सबको चोर लगता है !
━━━━✧❂✧━━━━
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें