पेज

7/1/25

MOTIVATIONAL QUOTES || MOTIVATION LINES


कदर उनकी करो
जो तुम्हारी कदर करे, 
ज्यादा गुलामी में इज्जत 
की नीलामी होती है।


━━━━✧❂✧━━━━

लोगों ने साथ नहीं दिया
तो दुखी मत होना,
ख्वाब तुम्हारे है तो कोशिश भी
तुम्हें ही करनी पड़ेगी..!!


━━━━✧❂✧━━━━

पिता कितना प्यार करता है,
वो बच्चों को जताता नही है।

बच्चों के लिये करता है मेहनत, 
मजदूरी से कभी शर्माता नही है।

जिम्मेदारियों का कितना बोझ है, 
वो कभी घर पर बताता नही है।

पिता के लिये कोई शब्द ही नहीं है, 
इसलिये कोई लिख नही पाता है।

पिता का अमीर होना या गरीब होना नहीं, 
पिता का होना ही सबसे बड़ी दौलत है…!

━━━━✧❂✧━━━━

कई लोग अकेले इसलिए है
क़ि व्यवहारिकता के इस युग में
वे एक दूसरे को आजमाते आजमाते
अपनाना ही भूल गए। 

जीवन जीना है तो
आजमाना नहीं अपनाना सीखिये
ज़िन्दगी बहुत सुन्दर है !!


━━━━✧❂✧━━━━

भाग्य के दरवाजे पर
सर पीटने से बेहतर है,

कर्मो का तूफ़ान पैदा करे,
सारे दरवाजे खुल जायेंगे.!


━━━━✧❂✧━━━━

मकान जले तो बीमा ले सकते हैं,
सपने जले तो क्या किया जाए...

आसमान बरसे तो छाता ले सकते हैं,
आँख बरसे तो क्या किया जाए...

शेर दहाड़े तो भाग सकते हैं,
अहंकार दहाड़े तो क्या किया जाए...

काँटा चुभे तो निकाल सकते हैं,
कोई बात चुभे तो क्या किया जाए...

दर्द हो तो गोली ले सकते हैं,
वेदना हो तो क्या किया जाये...

━━━━✧❂✧━━━━

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें