1.मिलने की तलब कुछ इस कदर है तुमसे
गले अगर लग गया तो जमाना भूल जाऊंगा मैं।
2.मेरी तो बस थोड़ी सी ही जिंदगानी है,
पर चाय और मेरी दोस्ती बहुत पुरानी हैं।
3.सूरत मै क्या रखा है जनाब...
अगर सीरत हो अच्छी तो...
किसी से भी हो जाये प्यार !!!
4.कोई तुम्हे ना मांगे...
ये भी दुआ मांगते हैं हम...सन्नू
5.मुद्दतों से तुम्हें देखा तो ये जाना सनम,
इश्क़ होता है कमीना ये माना सनम,
यू तो बड़े लोग मुहब्बत में फ़ना हो गए,
मगर हम यू हुए बर्बाद की ना रहा ठिकाना सनम..!!
6.मुहब्बत थी तो, चाँद अच्छा था,
उतर गई तो, दाग दिखने लगे...
7.एक चेहरा था दो आंखें थी
हम भूल पूरानी कर बैठे,,
एक किस्सा जी कर खुद को ही,,
हम एक कहानी कर बैठे....
8.कुछ दूर हमारे साथ चलो
हम दिल की कहानी कह देंगे।
समझे ना जिसे तुम आँखों से
वो बात जुबानी कह देंगे।
9.काश मेरी यादों में तुम,
इस कदर उलझ जाओ..
इधर हम याद करें उधर,
तुम समझ जाओ ..!!
10.यकीन मानो आप सब मेरी बात का,
.
.
.
आँसुओं से जुड़ी चीजें बहुत मजबूत होती है...
11.मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों मे छुपी ये हयात तेरी है...
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है.
12.आँखो की गहराई को समज़ नही सकते.
होंठो से कुछ कह नही सकते.
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगेर हम रह नही सकते.
13.चले जो कदम कदम तू साथ मेरे तो तेरे साथ से प्यार हो जाए.
थामे जो प्यार से तू हाथ मेरा तो अपने हाथ से प्यार हो जाए.
जिस रात आए खवाबों मे तू उस सुहानी रात से प्यार हो जाए.
जिस बात मे आए जीकर तेरा तो उसी बात से प्यार हो जाए.
जो पुकारे तू प्यार से नाम मेरा तो अपने ही नाम से प्यार हो जाए.
होता है इतना खूबसूरत ये प्यार अगर तो खुदा करे तुझे भी मेरे प्यार से प्यार हो जाए.
14.हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की...
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुद से है
क्या ज़रूरत थी
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की
15.अब हम तो नए नफरत करने वाले
तलाशा करते हैं...
क्योंकि पुराने वाले तो अब हमसे
मोहब्बत किया करते हैं।
16.शतरंज की चाल की तरह उनका आना,
और फिसदों की तरह उनका बिछ जाना,,
उनका कहना जरा नजदीक आना,
जरा तकिया तो सरकाना,,
और तकिए को दोनों के बीच में लगाना,
हाय सह और मात का है जमाना।।
17.तनहाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और
जागते जागते सोना इश्क़ है
18.तेरे तरकस में तीर थे जितने,
गैरों पे चला दिए क्या।
शिकारी तो हम भी गजब के थे,
भुला दिए क्या।
19.ये जो तुम तुम में हलका हलका का गरूर है,,
यकीन मानो ये हमारी ही वफा का कसूर है
20.हमने भी दिल चुराने की कोशिश की थी...
लेकिन दाव उल्टा पड़ गया...
खुद का ही चोरी हो गया... सन्नू जी
21."खुशी से बीते हर दिन,
हर रात सुहानी रात हो.
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहाँ फुलो की बरसात हो.
22.जब समाज से लड़ने की ताकत हो जाए ना ...
तब इश्क करना ...
23.क्या सोचकर पूछा तुमने कि धोखा तो नहीं दोगे,
और जवाब क्या दें हम, जब सवाल ही नहीं उठता...
24.हम बदल गए तुम वही हो क्या
हम गलत हैं तुम सही हो क्या ?
25.मेरे ऐब तो ज़माने में उजागर है....
फिक्र वो करें, जिनके गुनाह पर्दे में है..!
26.हालात ए गम कुछ कम था क्या...
जो आप आई..........!!!!!!!
27.वो इतनी दूर रहने वाला शख्स,
टकराया भी , तो सीधा दिल से ...!!!!
28.ख़ुदा जाने किसने किसे खोया,
बस इतनी खबर है अब 'हम' नहीं रहे....!!!
ख़ुदा जाने किसने किसे खोया,
बस इतनी खबर है अब 'हम' नहीं रहे....!!!
29.एक छोटा गुनाह मुहब्बत का...,
ज़िन्दगी भर हिसाब लेता है..!!
30.शहर की बारिश रोमांस के लिए प्रेरित करती है..
गांव की बारिशें जिम्मेदारी (फसल) से बांध देती हैं..!!
We are not same
31.अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो..
तो क्या हुआ ?
कल ये मत पुछना किसी से की
जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया...
32.कभी यह बात करते हो,
कभी वह बात करते हो,
आप बड़े लोग हो साहब,
हमसे कहा बात करते हो।
33.तेरे शहर में बढ़ रहे है मरीज़े कोरोना,
मास्क संभाल के रखना कहीं सरक ना जाए..!
34.ना तो यादों को याद रखते हैं,
ना ही सपनों को साथ रखते हैं,
हम तो बस उनकों याद रखते है,
जो हमें दिल के पास रखते है।
35.जब भी होगी पहली बारिश,
तुमको सामने पायेंग़े..
वो बुंदो से भरा चेहरा,
तुम्हारा हम कैसे देख पायेंगे..
बहेगी जब भी सर्द हवाये,
हम खुद को तन्हा पायेंगे..
एहसास तुम्हारे साथ का,
हम कैसे महसूस कर पायेंगे..
इस डुबती हुई ज़िन्दगी मे,
तो हम बिल्कुल ही रुक जायेंगे..
थाम लो हमे गिरने से पहले,
हम कैसे यूं जी पायेंग़े..
ले डुबेगा ये दर्द हमें,
और हम जीते जी मर जायेंगे ।
36.खुशबु बनकर आपके पास बिखर जायेंगे !
हवा बनकर आपके सांसो मे सामा जायेंगे!
धड़कन बनकर आपके दिल मे उतर जायेंगे!
जरा महसूस करने की कोशिश तो कीजिए!
दूर रहकर भी पास नजर आएंगे!!
37.हमारी Sᴛᴏʀʏ कोई Aᴀsʜɪϙɪ 2 कि नही है
जो हम अकेले मर जायेगे,
हमारी Sᴛᴏʀʏ तो Gᴜɴᴅᴀʏ जैसी है..
जियेगे भी दोस्तो के साथ और मरेगे भी Dᴏsᴛᴏ के साथ
38.अब कैसे बयां करें खुद को
जब शब्द भी तुम और अल्फ़ाज़ भी तुम हो
39.मैंने सोचा था लॉकडाउन के बाद हम
साथ टाइम बिताएंगे ....
लेकिन लॉकडाउन खत्म होने से पहले
रिश्ता खत्म हो गया....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें